
नियुक्तियों के पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाये : सीडीओ
मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ ने राजीव भवन सभाकक्ष में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो, मिनी कार्यकत्री, सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शता का विशेष ध्यान रखा जाये।
श्री गौड़ ने बताया कि नियुक्ति हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है जिलाधिकारी द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी अथवा अपर जिलाधिकारी स्तर का वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी सचिव, अनुसूचित जाति के सदस्य, पिछड़ी जाति का सदस्य, जनपद में तैनात समूह ‘‘क‘‘ अथवा ‘‘ख‘‘ की महिला अधिकारी, संबंधित परियोजनाओं का बाल विकास परियोजना अधिकारी सदस्य होंगे। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अभिनव कुमार मिश्रा, अल्पसंख्यक अधिकारी महेन्द्र प्रताप, जिला अर्थ एवं संख्यकी अधिकारी अजया चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोश कुमार कुशवाहा, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।