नगर आयुक्त ने किया आधा दर्जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण

 

 

मथुरा-वृंदावन स्थित नगर निगम कार्यालयों में हुई जन सुनवाई

 

मथुरा। जन शिकायतों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई किए जाने के लिए नगर विकास मंत्री की पहल पर प्रत्येक मंगलवार को शुरू हुए ‘संभव’ संतुष्टि एवं समृद्धि के अंतर्गत मथुरा वृंदावन नगर निगम में आधा दर्जन से जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त ने अन्य जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए निर्देशित किया ।

मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा जनरलगंज स्थित नगर निगम सभागार में एवं वृंदावन में अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक द्वारा प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया । इस दौरान नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में 13 शिकायत प्राप्त हुई जिसमे 7 शिकायतों का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया। शेष लंबित 6 शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायत का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये ।जनसुनवाई में रामजी लाल अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान सहायक नगर आयुक्त मो. अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल अमरेंद्र गौतम मुख्य अभियंता प्रभारी सिविल नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल गर्ग नरेंद्र यादव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एवं आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]