
भाजपा होली गेट मण्डल द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह – जगह किए हवन यज्ञ
मथुरा। भाजपा होली गेट मण्डल महानगर द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वायुमंडल शुद्धि के लिए होली के मंडल के अध्यक्ष लोकेश तायल नेतृत्व में जगह-जगह किए गए हवन यज्ञ वही मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल ने बताया पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर एवम वातावरण शुद्धि के लिए हवन – यज्ञ मंडल द्वारा वेद मंदिर मसानी चौराहा , भाजपा कार्यालय जुबली पार्क, कंपू घाट पर संपन्न हुए उसी क्रम में पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा जीवन के लिए हमारे पास एकमात्र यही ग्रह है, यह हमारा घर है और हम सभी इसकी प्राकृतिक सुन्दरता को सदैव के लिए बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है. विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है, जो प्रत्येक वर्ष 5 जून को, विश्वभर में पर्यावरण के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है.कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल, रमेश चंद आर्य पार्षद, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कृष्णमणि सूबेदार ,नीलम गोयल पार्षद ,दीपक गोला पार्षद ,मीरा मित्तल पार्षद , ललित अग्रवाल विवेक शर्मा, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, लक्ष्मण पाल ,नितिन चतुर्वेदी, नरेंद्र गोला, केदार लवानिया , हेमंत गोयल ,युद्ध पाल माहौर, मेघश्याम ,अनिल गोला आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।