
आर्मी इंटेलिजेंस और गोविंद नगर पुलिस ने आर्मी की शराब की तस्करी करने वाला दबोचा
मथुरा। थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित रानी की मंडी क्षेत्र में आर्मी कैंटीन की शराब को अवैध तरीके से तस्करी करने वाले एक शराब तस्कर को गोविंद नगर पुलिस – आर्मी इंटेलिजेंस और आबकारी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गौरतलब हो कि जयपुर की आर्मी इंटेलिजेंस की मथुरा ब्रांच में तैनात इंटेलिजेंस के जवानों को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक शराब तस्कर आर्मी कैंटीन की शराब को अवैध तरीके से तस्करी कर रहा है । आर्मी इंटेलिजेंस मथुरा ब्रांच के जवानों ने थाना प्रभारी गोविंद नगर विजय कुमार सिंह और आबकारी निरीक्षक विकास द्विवेदी से सम्पर्क साधा और आर्मी कैंटीन की शराब की तस्करी करने की सूचना दी । इसके बाद थाना प्रभारी गोविंद नगर विजय कुमार सिंह – आबकारी निरीक्षक विकास द्विवेदी और मथुरा ब्रांच की आर्मी इंटेलिजेंस के जवान गोविंद नगर क्षेत्र स्थित रानी की मंडी पहुंचे । वहां आर्मी कैंटीन की शराब की तस्करी कर रहे शराब तस्कर जितेन्द्र पुत्र किशोरीलाल निवासी रानी की मंडी थाना गोविंद नगर को घेराबंदी करके दबोच लिया । पुलिस – आबकारी टीम और आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़े गए शराब तस्कर के कब्जे से आर्मी कैंटीन की ऑफिसर च्वॉइस की 28 बोतल मैक डब्लस नंबर वन के 12 हॉफ बरामद किए हैं । आर्मी इंटेलिजेंस की टीम इन दिनों आर्मी कैंटीन की शराब की तस्करी करने वालों पैनी नजर जमाए हुए हैं । पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया हैै