बिजली पैनल के करंट से चिपककर किशोर की मौत, होलीगेट पर परिजनों ने जाम लगा काटा हंगामा

मथुरा। जनपद की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटौती कुआं क्षेत्र में रास्ते से रविवार रात गुजर रहे एक 15 वर्षीय किशोर का हाथ खुले हुए बिजली के बॉक्स से छूल गया जिसके चलते करंट की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जैसे ही परिजनों और क्षेत्रवासियों को घटना की जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो गए। क्षेत्रवासी शहर के हृदय स्थल होली गेट पर एकत्रित हुए और विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए जमकर नारेबाजी व हंगामा काटा। पुलिस ने बमुश्किल इन लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटौती कुआं क्षेत्र का रहने भगवान दास का 15 वर्षीय मोहित अपने घर से बाजार जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में विद्युत बॉक्स खुला होने के चलते मोहित का हाथ उससे सट गया। इससे वह बॉक्स में आ रहे करंट की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों को जानकारी दी गई तो वे भी वहां पहुंच गए. आनन-फानन मोहित को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात्रि में गुस्साए परिजन और क्षेत्रवासियों ने शहर के हृदयस्थल होली गेट पर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोग विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए नारेबाजी करने लगे। जानकारी लगते ही भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया। परिजनों को समझाया, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जब परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजन मान गए जिसके बाद मामला शांत हो पाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]