भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण अपने मूल गर्भ ग्रह में शीघ्र विराजमान होंगे- महंत नृत्य गोपाल दास 

 

 

 

 

 

मथुरा।  श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष एवं पक्षकार दिनेश शर्मा ने जंक्शन रोड स्थित महंत नृत्य गोपाल दास जी के हनुमान मंदिर आश्रम पर पहुंच कर उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर विवाद की संपूर्ण जानकारी दी।स्वास्थ्य कारण से बोलने में असमर्थ महाराज जी ने केवल इतना कहा कि आपका त्याग, आपका संघर्ष, व्यर्थ नहीं जाएगा, भगवान कृष्ण मूल गर्भ ग्रह में विराजमान अवश्य होंगे.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रतिनिधि आवश्यकता पड़ने पर आपकी कानूनी मदद करने को हर समय तैयार हैं.हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने बताया कि महाराज जी आपके आशीर्वाद से, काशी प्रबुद्ध परिषद, समस्त अखाड़ा परिषद के संत, पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के आचार्य, इतिहासकार, एवं पुरातत्वविद न्यायालय में गवाही देने को तैयार है,संपूर्ण भारतवर्ष में जन जागरण के तहत न्यास के लोग भगवान कृष्ण जन्मभूमि का अलख जगा रहे हैं.बाबा रामचरण दास जी ने महाराज जी के आशीर्वाद के रूप में दिनेश शर्मा को माला पहनकर अभिवादन किया।महाराज जी से जुड़े संतों ने कहा कि एक समिति बनाकर विद्वान लोगों को न्यास से जोड़ें जिससे भगवान श्री कृष्ण की लड़ाई मजबूत पक्ष रखकर न्यायालय में लड़ी जा सके।अभी महाराज जी ब्रज क्षेत्र में कुछ दिन निवास करेंगे,आप जब चाहे जब जाकर परामर्श ले सकते हैं,इस अवसर पर बाबा कन्हैया दास,राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, गिरिराज सिंह बाल्मीक ,डा जमुना शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी कुमार शर्मा, राजेश कृष्ण शास्त्री, ठा नरेश सिंह, जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा, आचार्य सृष्टि सारस्वत, राहुल गौतम,कन्हैया कौशिक, ललित अग्रवाल, रौनक उपाध्याय,बलराम चौधरी,राहुल चौधरी उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]