
न्याय दिलाने को मां और भैया दहाड़ मार कर रोए
मथुरा। आंखों में आंसू और हाथ में फोटो लेकर चलते लोग अपने भाई और भाभी की हत्या के हत्यारों को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं वही मंडी रामदास व्यवसाय समिति ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज किया गौरतलब है कि गत दिनों थाना गोविंद नगर के अंतर्गत जगन्नाथ पूरी इलाके में कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ निमाई पंडित एवं पत्नी साधना कौशिक की संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ लाश मिली थी वही पुलिस ने प्राथमिक जांच में आत्महत्या की ओर इशारा किया था लेकिन निमाई पंडित और उसकी पत्नी साधना कोशिश की हत्या में परिजन साजिशन हत्या बता रहे हैं वहीं मृतक के भाई बलराम शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदिनाथ से इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं सड़क रोते निमाई पंडित के भाई, मां और बच्चे मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ से न्याय की गुहार लगा रहे हैं वही व्यापारी समाज एकजुट होकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहा है वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में उनके कोई मदद नहीं कर रही है इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की उम्मीद है