
एमवीडीए ने वृंदावन में ध्वस्त कराई एक और अवैध कॉलोनी
मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने वृंदावन क्षेत्र में एक और अवैध कॉलोनी का ध्वस्तिकरण कराया है।
आज वृंदावन में आटस रोड पर संदीप चतुर्वेदी आदि द्वारा विकसित अवैध कृष्णा डिवाइन सिटी कॉलोनी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में ध्वस्त करा दी गई।संदीप चतुर्वेदी आदि द्वारा 4.5 एकड़ भूमि पर यह अवैध कॉलोनी विकसित की गई थी।कॉलोनी का ध्वस्तीकरण आदेश 09 जुलाई 2021को ही सचिव द्वारा पारित किया जा चुका था।प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण हेतु जिला मजिस्ट्रेट से मजिस्ट्रेट की मांग की गई।स्थल की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए स्थल पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट ने डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को मजिस्ट्रेट नामित किया।आज प्राधिकरण की टीम ने अर्ध विकसित कॉलोनी में बिजली के लगाए खंबे, सड़क,गेट आदि पूरी तरह जमींदोज करा दिए ।आज की कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय के अतिरिक्त मुख्य रूप से मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता राजेश्वर सिंह,अवर अभियंता मनीष तिवारी,सुनील शर्मा,दिनेश गुप्ता,अशोक चौधरी,मनोज अग्रवाल,जैत चौकी इंचार्ज अरुण पवार, आंझई चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार व आवश्यक पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।