
सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया सांसद हेमा मालिनी ने
गरीब असहाय लोगों के लिए भाजपा सरकार ने चलाई है जनकल्याणकारी योजनाएं : हेमामालिनी
मथुरा। पांच दिवसीय दौरे पर इन दिनों सांसद हेमामालिनी मथुरा आई हुई हैं। प्रतिदिन विकास कार्यों के आयोजन में शिरकत करने का सिलसिला शुक्रवार भी जारी रहा है। गुरूवार को उन्होंने गोवर्धन में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। शुक्रवार को सांसद हेमामालिनी राया पहुंची जहां उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया। मथुरा मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के अंतर्गत पीबीएमबी रोड से सौंख खेड़ा बया बहादुरपुर मार्ग तक का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
सांसद हेमामालिनी ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब असहाय लोगों के लिए बहुत जनकल्याणकारी योजनाएं है जिन्हें जागरूक कर लाभान्वित किया जा सके। क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रभातरंजन शर्मा, पंकज प्रकाश, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, राकेश बंसल, सतपाल चौधरी, अनिल रावत, मनोज उपाध्याय सोनू तौमर आदि मौजूद थे।