
शादी समारोह में पहुंचने से पूर्व कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, चार घायल
मथुरा। शुक्रवार शाम कोसीकलां थाना क्षेत्र के बठैनगेट फ्लाई ओवर से नीचे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के उझीना से मथुरा के पास स्थित गांव औधूता शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे कार सवार युवक।
शुक्रवार को हरियाणा के उझीना निवासी 22 वर्षीय आकाश अपने परिजन व साथियों के साथ कार से मथुरा स्थित गांव औधूता में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बठैनगेट फ्लाई ओवर से नीचे उतरते समय कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें कार सवार आकाश की मौत हो गई जबकि कार सवार टीकम, केशव गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अरुण, शिवा को मामूली चोट आयी है। प्रभारी निरीक्षक एसके तोमर ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है।