समाजवादी लोहिया वाहिनी संगठन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

मथुरा। समाजवादी लोहिया वाहिनी महानगर संगठन की समीक्षा बैठक सोंख रोड हैंडपम्प पर सम्पन्न हुई

जिसकी अध्यक्षता समाजवादी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक ने की

मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी व प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आप लोग आज से ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें और संगठन को मजबूत करने का काम करें लोहिया वाहिनी के प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने महानगर टीम के कार्य से खुश होकर टीम की पीठ थपथपाई कार्यों से संतुष्ट होकर कहा हमे अपना संगठन बूथ स्तर तक खड़ा करना है

 

 

पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि प्रदेश में जो सरकार चल रही है वह गुंडा एवं माफियाओं की सरकार है l इस सरकार में लोकतंत्र नहीं रह गया है l जिसका जीता जागता उदाहरण जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव ब्लाक प्रमुख का चुनाव है l

 

 

 

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन ने कहा पार्टी के सिपाही फर्जी मुकदमों से नहीं डरते हैं l जनता कि हित की लड़ाई लड़ने के लिए कठोर से कठोर कानून को झेलने के लिए तैयार हैं l भाजपा के लोग जितना भी प्रशासन के बल पर समाजवादी पार्टी के सिपाहियों पर फर्जी मुकदमा कर ले उससे घबराने वाले नहीं हैं l

 

पूर्व जिला महासचिव जागेश्वर यादव और पूर्व राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड विभोर गौतम ने कहा कि इस भाजपा सरकार में जितना महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है उतना किसी सरकार में नहीं हुआ है l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में महिलाओं के लिए जो कार्य किया आज तक कोई सरकार नहीं कर सकी l

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है। हर तरफ अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास कार्य कराए हैं और आगे भी विकास कार्य कराए जाएंगे।

 

अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष गुड्डू खान और अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष सिराज खान ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री होंगे।

यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ चौधरी और युवजन सभा के जिला अध्यक्ष साहुन खान ने कहा कि इस भाजपा सरकार से जनता बहुत पीड़ित हो चुकी है और इसे उखाड़ फेंकने के लिए अब जनता तैयार है। अब पूरे तन-मन से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में लग जाइये।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मथुरा जनपद के प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार बनने से कोई रोक नही सकता, क्योंकि अब युवा के साथ साथ जनता भी कमर कसकर तैयार है।

लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव पवन चौधरी ने कहा कि 2022 हम जीत रहे हैं। अखिलेश यादव की सरकार बनी तो 10 लाख युवा रोजगार, 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार अग्रवाल मामा और मथुरा विधानसभा के आवेदक प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल को आगे बढ़ाने में युवाओं का अहम योगदान होता है। प्रदेश का नौजवान भाजपा सरकार में अपने को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने युवाओं से विस चुनाव 2022 के लिए तन्मयता से जुटने का आह्वान किया। प्रदेश के नौजवान सपा सुप्रीमो की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।

संचालन पूर्व जिला महासचिव जागेश्वर यादव ने किया

बैठक में युवा नेता अनु कुरेशी मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष मुनव्वर हुसैन आरिफ कुरैशी पप्पन खान राजू यादव यशवी राजा इमरान खान की राजेंद्र माहौर जीशान खान सतीश पटेल अजय यादव कैलाश कुमार हरदीप चौधरी सोहिल मलिक शहंशाह मलिक ताहिर उस्मानी नजीम अब्बासी मनीष आजाद आशीष अग्रवाल मोहित यादव कुर्बान मलिक राहुल देव बर्मन चरण सिंह गुर्जर गोविंद बघेल आशिक मलिक रवि कुमार दिवाकर धर्मेंद्र महावर साहिल अग्रवाल आदिल खान दीपक ठाकुर आफताब अभिषेक पाराशर किशन लाल भारत कुमार सैनी हाफिजी हारिस कुरेशी बृजेश पटेल साबिर उस्मानी अजय महावर कमरुद्दीन मलिक जितेंद्र सिंह मनोज गौड़ शाहरुख उस्मानी सारे कली डीके रघुराज यादव गूगल अजय यादव उदय यादव शेरू यादव मोहम्मद आसिफ मोहम्मद लल्लन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]