सेवानिवृत राकेश चतुर्वेदी को महापौर विनोद अग्रवाल ने किया सम्मानित 

 

 

 

 

मथुरा। भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई दशकों तक अनेकों दायित्वों का निर्वहन करने वाले श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में 37 वर्षों तक शिक्षण सेवा से निवृत्ति उपरांत आजीवन सदैव के लिए सामाजिक सेवा कार्यों में प्रवेश करने के शुभ अवसर/उपलक्ष्य पर आदरणीय डॉ. राकेश चन्द्र चतुर्वेदी जी (गुरुजी) उप प्रधानाचार्य के सम्मान में आयोजित भजन संध्या व अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

डॉ राकेश चंद चतुर्वेदी अपने बाल्यकल से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे हैं, छात्र जीवन के दौरान उन्होंने विधार्थी परिषद में नगर मंत्री, जिला संयोजक, विभाग संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विशेष आमंत्रित सदस्य रहे हैं।

मथुरा जिले के प्रतिष्ठित स्कूल श्री जी बाबा विद्यालय में 37 वर्षों तक सामाजिक विषय के विभागध्यक्ष रहे हैं।

अपनी बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिये डॉ राकेश चंद चतुर्वेदी को सी. बी. एस. ई के राष्ट्रीय अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

उनके सेवानिवृत कार्यक्रम में महापौर विनोद अग्रवाल ने दुशाला उड़ाकर उनका सम्मान किया।

उनके सेवानिवृत कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक राजेश चौधरी, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक श्याम सिंह अहेरिया, सांसद तेजवीर सिंह, बाल आयोग अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, सुधांशु खंडेलवाल, पार्षद राकेश भाटिया, पार्षद नीरज वशिष्ठ, भाजपा नेता प्रमोद बंसल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल, पार्षद धनंजय लोधी, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]