हाईवे पुलिस ने पकडे वाहन चोर गैंग के तीन सक्रिय सदस्य, चोरी की दस बाइकें बरामद

हाईवे पुलिस ने पकडे वाहन चोर गैंग के तीन सक्रिय सदस्य, चोरी की दस बाइकें बरामद

 

मथुरा। पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों से हाईवे क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने तीनों वाहन चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

हाईवे थाना प्रभारी विनोद कुमार एवं थाना शेरगढ़ प्रभारी अनुज मलिक ने वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्यों को पालीखेड़ा चौराहा से 30 कदम दूरी सतोहा की तरफ रोड से बरारी निवासी सतीश पुत्र राजवीर, महोली रोड धर्म लोक कालोनी निवासी अजय पुत्र रमेश चन्द्र एवं राजस्थान में भरतपुर थाना उच्चेन निवासी गिरीश कुमार पुत्र जगन्नाथ को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में वाहन चोर के सदस्यों ने बताया कि मथुरा से मोटरसाइकिल चोरी करके एक स्थान पर एकत्रित कर लेते थे। उसके बाद उन्हें राजस्थान के भरतपुर ले जाकर अच्छी कीमतों पर बेच आते थे। तीनों वाहन चोरों के पास से दस चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। जिनको बेचने के लिए पालीखेड़ा एवं मंशा टीला मंदिर मार्ग के समीप निर्माणाधीन मकान में छिपाकर रखी गई थी। बरामद मोटरसाइकिलों में छह मथुरा से चोरी गई हैं। जबकि चार मोटरसाइकिलों की छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि तीन वाहन चोरों को हाइवे पुलिस ने अरेस्ट किया है, जिनके कब्जे से विभिन्न जनपदों से चोरी की हुई 10 मोटर साईकिलें बरामद की गई है, अजय और सतीश के खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकद्में दर्ज है। तीनों आरेपितों के खिलाफ अग्रिम

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]