
कोसीकलां के रत्नाकर कुण्ड में डूबकर युवक की मौत,
मथुरा। थाना व कस्बा कोसीकलां क्षेत्र अंतर्गत रविवार सुबह ब्राह्मण पुरी स्थित रत्नाकर कुंड सरोवर में पूजा करने आए युवक की डूब कर मौत हो गई। गोताखोरों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव सरोबर से निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह चारूल मंगला पुत्र प्रमोद मंगला निवासी तागड़ा कोसीकलां सवेरे रत्नाकर कुण्ड में पूजन करने के लिए आया था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। जिसे वह कुण्ड में डूब गया। युवक को डूबता देख जब आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया। युवक के डूबने की सूचना पर लोगों ने पुलिस को दी। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने सरोवर में उसको तलाश किया। करीब 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक को सरोवर से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मृतक युवक चारुल मंगला के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने बताया युवक चारुल थाना रोड स्थित नगरपालिका के समीप क्रॉकरी एवं गिफ्ट आइटम की दुकान चलाता है। घर से पूजा करने के लिए मंदिर के लिए निकला था।