
संसदीय अध्ययन समिति पहुंची मथुरा
मथुरा। विधान परिषद के सभापति और संसदीय अध्ययन समिति के अध्यक्ष व श्री हीरालाल यादव जी, डॉ आकाश अग्रवाल जी, शिक्षक विधायक आगरा खण्ड सीट एवं श्री लाल बिहारी यादव जी सदस्य विधान परिषद अयोध्या, विभिन्न जिलों में संसदीय कार्य समिति के कार्य से आए हुए हैं। इस दौरान माननीय सभापति जी और दोनों माननीय विधायकों ने प्राइवेट शिक्षकों की कोरोना का हाल में हुई आर्थिक हानि को लेकर मुख्यमंत्री जी से वार्ता करने का आश्वासन दिया साथ ही यह भी कहा कि हम लोग इसी कार्य के लिए निर्वाचित हुए हैं आप लोग धैर्य से काम लें यह पूरा मामला मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया जाएगा। जिले के दौरे के दौरान डॉ आकाश अग्रवाल जी के कहे जाने बाले खास मित्र व मथुरा प्रतिनिधि कुलदीप सारस्वत जी के निज निवास पर सायं कालीन जलपान किया। कुलदीप सारस्वत जी विधायक जी के उन खास मित्रो में शुमार माने जाते है जो चुनाव के समय मथुरा जिले की भूमिका निर्वाह करने में मुख्य भूमिका में थे। इस दौरान सुधीर सारस्वत जी ने सभापति महोदय को दुपट्टा डाला, दुर्गेश सारस्वत ने आकाश अग्रवाल जी को, व जुगनू सारस्वत ने अयोध्या शिक्षक विधायक जी को व संजय सारस्वत ने डिप्टी कलेक्टर अजय सिंह को राधे राधे का दुपट्टा डालकर स्वागत किया। ग्राम प्रधानप्रति विष्णु परमार जी, व लेखपाल नेहा नरवार का भी दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया गया। समिति के सभी सदस्य कोरोना काल को देखते हुए पूर्ण प्रोटोकाल में रहे।
स्वागत समारोह में ग्राम के सभी गणमान्य व्यक्ति गिरीश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, लावण्य सारस्वत, रविश सारस्वत, सोहन सारस्वत, हेमलता सारस्वत, अमित सारस्वत आदि का विशेष सहयोग रहा।