
यशोदा जाओ लालना, वेंदों में सुन आई…. – श्रीमथुराधीश प्रभु मंदिर में आयोजित हुआ नंदोत्सव
मथुरा, पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर श्रीमथुराधीश प्रभु श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
के अवसर पर नंदोत्सव का आयोजन श्रीजी बाबा आश्रम स्थित मंदिर परिसर में हुआ।
नंदोत्सव के अवसर पर श्रीमथुराधीश प्रभु मंदिर में मंदिर के सेवायत
मॉ यशोदा व नंदबाबा के स्वरूप में श्रीबालकृष्ण प्रभु को सोने के पालने में झूलाया।
इस दौरान मंदिर के श्रीमंहत राधाकांत गोस्वामी व आचार्य रमाकांत गोस्वामी
द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी खिलौने, फल, प्रसाद लूटाया। प्रभु बाल श्रीकृष्ण
के जन्म में अवसर पर खुशी व हर्षउल्लास के बीच श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर नृत्य करने लगे।
श्रीकृष्ण संर्कीतन मंडल के तत्वाधान में मंदिर प्रांगण में आयोजित
भजन संध्या में भक्तों ने यशोदा जाओ लालना, वेंदों में सुन आई….,
नंद बाबा फूले न समाए कन्हैया आयो हरे हरे,
बजत बधाई आल नंदभवन में, नंदभवन में यशोदा
के भवन में… आदि भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संयोजन मधुसूदन गोस्वामी, मुकुंद गोस्वामी
बल्लभ गोस्वामी द्वारा किया गया। नंदोत्सव में संत राजाबाबा महाराज, आचार्य राधवजी
आदि उपस्थित थे।