
सकट चौथ पर मंदिर-देवालयों में गूंजे गणेश का जयघोष
मथुरा। मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी में सकट चौथ का पर्व शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर-देवालयों और घरों में आराध्य का अभिषेक, श्रृंगार, पूजन, वंदन किया गया। महिलाओं ने संतान की दीर्घायु एवं खुशहाली के लिए व्रत रखा। नारी शक्तियों ने चंद्रमा तथा तारों को अर्घ्य देकर व्रत का परायण किया।
चौबियापाड़ा में स्थित दशभुजी गणेश मंदिर पर संकष्टहरण चतुर्थी उत्सव श्री दशभुजी गणेश सेवा समिति ने भक्तिभाव से मनाया । श्रीजी पीठाधीश्वर ठाकुर बाबा महाराज के सानिध्य में आचार्य मनीष बाबा, कपिल बाबा, मनीष चतुर्वेदी आदि ने महागणपति का पंचामृत महाभिषेक दोपहर में किया । उसके बाद श्री विग्रह का षोडशोपचार पूजन, अर्चन वैदिक एवं तंत्रोक्त पद्धति से किया गया। गणेश जी को मनोहारी परिधान एवं आभूषण धारण कराकर सहस्त्रार्चन किया गया। पुष्प बंगला सजाया गया। लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। आयोजन में कैलाश नाथ चतुर्वेदी,प्रयाग नाथ चतुर्वेदी ,कुलदीप, भईया चतुर्वेदी, विजय, गोपाला चतुर्वेदी, जमुना चतुर्वेदी आदि ने योगदान दिया। भक्तों ने दर्शन, परिक्रमा, भोग अर्पण कर पुण्यलाभ लिया।