जागरूक होकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं लोग- नारायण दास

 

मथुरा। भारत विकास परिषद एवं गंगोत्री ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय गोपालदास गया वाले एवं माधुरी देवी की स्मृति में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित राधे श्याम आश्रम के सभागार में किया गया। जिसमें 400 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

कैंप का शुभारंभ करते हुए जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन कैंप आज जगह-जगह लगाए जा रहे हैं । लोगों को चाहिए कि वे जागरूक होकर कोरोना बैक्सीन लगवाएं ताकि इस वैश्विक बीमारी को समाज से दूर किया जा सके। स्वामी महेशानंद सरस्वती ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के शिविर लगाकर स्वयंसेवी संस्थाएं कोरोना महामारी से समाज को बचाने का जो सराहनीय प्रयास कर रही हैं वह वास्तव में प्रशंसनीय हैं । गंगोत्री ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल गया वाला ने कहा कि कोरोना महामारी पिछले डेढ़ साल से हम सभी लोगों के लिए ना केवल खतरनाक बनी हुई है बल्कि जानलेवा भी है। इस बीमारी को वैक्सीन लगवा कर ही हराया जा सकता है। भारत विकास परिषद के वृंदावन संस्थापक अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने कहा कि सरकारी स्तर पर किए जा रहे वैक्सीनेशन के प्रयासों में सामाजिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ मुनीष सिंह पौरूस, अजय कांत गर्ग ,कपिल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पूर्णेन्दु गोस्वामी, प्रणव गोस्वामी , माधव अग्रवाल , गोपाल अग्रवाल , अंशुल बजाज , विवेक अग्रवाल , आनंद अग्रवाल, विमल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]