
गिरिराज धाम गोवर्धन में प्रारंभ हुआ अखंड भंडारा
24 घंटे12 मास चलेगा अखंड भंडारा
मथुरा।गिरिराज धाम गोवर्धन में कार्तिकी बड़ी पूर्णिमा के अवसर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी पूरा गोवर्धन कस्वा और पूरा सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग गिरिराज महाराज के जयकारों से गुजायमान हो उठा । कार्तिकी पूर्णिमा के मौके पर चैतन्य गोड़िया मठ के मुख्य सेवक अनंत दास प्रभु द्वारा अखण्ड भण्डारे का सुभारम्भ किया गया अखण्ड भंडारे में पहले दिन कड़ी चावल कचौड़ी आलू की सब्जी एवं बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया अनंत दास द्वारा बताया गया कि यह भंडारा प्रतिदिन चलाया जाएगा चैतन्य गोड़िया मठ के सामने अखण्ड भण्डारे का शुभारंभ किया गया है यह भंडारा बारहो मास 24 घण्टे चलता रहेंगा अनंत दास प्रभु ने कहा कि गिरिराज धाम में ऐसा कोई भंडार नही है जहाँ गिरिराज महाराज के भक्त किसी भी समय प्रसाद ग्रहण कर सके गुरुदेव की कृपा से अब गिरिराज महाराज के भक्तों और परिक्रमार्थियों को अब भगवान की प्रसादी के लिए नही भटकना पड़ेगा चैतन्य गोड़िया मठ के सामने भक्तो को प्रसाद बाटा जाएगा उन्होंने कहा जीवेर सबरु भाई कृष्ण नित्य दास यानि हर जीव कान्हा का दास है इसलिए कान्हा के दास की सेवा करनी चाहिए इस बात को ध्यान में रखते हुए अखंड भंडारे का शुभारंभ किया गया है