
तीन थानों की पुलिस ने पकड़े पांच आरोपित, शराब असलाह बरामद
मथुरा। अलग अलग थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान पांच युवकों को पकड़ा। इनके कब्जे से शराब, तमंचा, कारतूस आदि बरामद कर इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की है।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष महावन मनोज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। तभी घर में घुस कर मारपीट कर धमकी देने के मामले में वांछित सप्पो, जग्गी व भानू निवासी गोपी की नगरिया को घर से पकड़ कर जेल भेजा है। गुरुवार रात थाना प्रभारी निरीक्षक बरसाना आजाद पाल सिंह, उप निरीक्षक संजीव कुमार ने नगला तकिया मस्जिद के समीप नगला भंबू की ओर से रात साढ़े नौ बजे दिनेश निवासी जानू, बरसाना को पकड़ा। उसके कजे से दो पेटी देशी शराब मस्ताना हरियाणा मार्का व एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर चालान किया। गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे थाना बरसाना में तैनात उप निरीक्षक सिंहराज सिंह ने उद्धव क्यारी के समीप नंदगांव से भारत निवासी भड़ोखर, बरसाना को पकड़ा। उससे तमंचा, कारतूस बरामद कर कानूनी कार्रवाई की है।