टैक्स बार एसोसिएशन यूथ ईकाई ने मनाया शपथ ग्रहण समारोह -युवा अधिवक्ताओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा एसोसिएशन : रविकांत गर्ग

मथुरा। टैक्स बार एसोसिएशन यूथ ईकाई द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित आठवें शपथ ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों ने पद की शपथ लेकर समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
अध्यक्ष ललित मोहन मित्तल, महामंत्री सागर बंसल, कोषाध्यक्ष रोहताश चौधरी व अन्य सभी पदाधिकारियों ने अपने पद की शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि उ.प्र. व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा कि एसोसिएशन युवा अधिवक्ताओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारी करदाता व सरकार के मध्य सेतु का कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि एडिशनल कमिश्नर अपील वीके शुक्ला ने कहा कि जब से जीएसटी सिस्टम लागू हुआ है तब से सरकार को अच्छा रेवेन्यू प्राप्त हो रहा है। टैक्स बार एसोसिएशन की युवा ईकाई इसमें अहम भूमिका निभा रही है। जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक वीपी सिंह व डिप्टी कमिश्नर एसआईबी एमपी सिंह ने सभी युवा अधिवक्ताओं को जीएसटी से सम्बंधित अन्य जानकारियां साझा की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत पटुका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। संचालन आशीष कुमार लवानिया एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में गौरव अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, मनीष गुप्ता, आशीष कृष्ण शर्मा, अरविंद अग्रवाल, आनन्द मोहन मित्तल, नटवर वशिष्ठ, राजीव पाराशर, पवन अग्रवाल, शुभम शर्मा, नवीन बंसल, मो. रिजवान, नवीन प्रकाश मित्तल, राजेश अग्रवाल आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]