
विधायकों , सांसदों और मंत्रियों की पेंशन बंद करे मोदी सरकार: दिनेश शर्मा
मथुरा।अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और मथुरा कृष्ण जन्म भूमि हिंदू महासभा वाले केस के मुख्य वादी दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि हिंदुस्तान में विधायक सांसद और मंत्रियों की पेंशन बंद करनी चाहिए क्योंकि देश में जनप्रतिनिधियों की पेंशन की वजह से हजारों करोड़ रुपए का बोझ भारत सरकार पर बढ़ रहा है. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा गृह जनपद मथुरा आए और पत्रकार वार्ता के दौरान बताया मोदी और योगी ईमानदार नेता है और जनता इन दोनों को पसंद करती है. दिनेश शर्मा ने बताया कि हिंदुस्तान के समस्त अरबपति जनप्रतिनिधियों को पेंशन का त्याग करना चाहिए. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने बताया कि देश में गरीब बुजुर्गों की हालत बहुत दयनीय है. नेताओं की पेंशन बंद करके गरीब बुजुर्गों को पेंशन देनी चाहिए. उन्होंने कहाकि गरीब बुजुर्गों को मोदी और योगी से बहुत अभिलाषा है कि उनको पेंशन मिलेगी. गरीब बुजुर्गों को केवल हजार रुपए महीने पेंशन दे दो. हमारे देश के गरीब लोग केवल 1000 रुपए प्रति महीने में ही खुश हो जाएंगे और नेताओं को करोड़ों रुपए खिला दो तब भी पार्टी बदलते रहते हैं. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने बताया कि 90 प्रतिशत नेता अरबपति है और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. बड़े अधिकारियों और नेताओं की संपत्ति की जांच होनी चाहिए. दिनेश शर्मा मथुरा कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह को हटाने वाले केस में मुख्य याचिकाकर्ता है और मथुरा न्यायालय में ईदगाह में लड्डू गोपाल जी का अभिषेक करने के लिए प्रार्थना दे चुके हैं और शाही ईदगाह मथुरा को गंगाजल से धोकर शुद्ध करने के लिए , अजान को माइक से बंद करने के लिए, शाही ईदगाह में सर्वे के लिए प्रार्थना पत्र न्यायालय में दे चुके हैं