ऊर्जा मंत्री ने फरह के कोह गांव का किया निरीक्षण

 

बच्चों के लिए अस्पताल में 100 बेड आरक्षित, मिलेगा निःशुल्क इलाज 

 

– पीड़ित परिवारों से मिलकर प्रकट की संवेदना

 

– ग्रामीणों के सुझाव सुने, शिकायतों को तत्काल दूर करने के दिए निर्देश

 

– प्रभावित गांवों में प्रवास करें चिकित्सक व अधिकारी 

 

– गांवों के लिए 28 एम्बुलेंस आरक्षित

 

– सभी ग्राम पंचायतों में हो सैनिटाइजेशन और बढ़ाएं जागरूकता

 

मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को मथुरा जनपद के फरह ब्लॉक के कोह गांव का जिला प्रशासन व चिकित्सा अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जनपद में मच्छर व जीवाणु जनित बीमारियों की जल्द रोकथाम के लिए चल रहे कार्यों की निरीक्षण भवन में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा की। उन्होंने गांवों में चल रहे कार्यों का लगातार फीडबैक ग्रामीणों से लेने के निर्देश दिए। 

ऊर्जा मंत्री ने कोह गांव में पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं और अन्य मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के सुझाव सुने और उनके आधार पर गांवों में मच्छर व जीवाणु जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के डीएम को निर्देश दिए।

 

इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बच्चों के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा स्वर्ण जयंती, जिला अस्पताल, जिला संयुक्त चिकित्सालय व आर के मिशन अस्पताल में 100 बेड आरक्षित किये गए हैं इनमें निःशुल्क इलाज मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि प्रभावित गांवों में हेल्थ कैम्प और फ्री मेडिसिन किट की व्यवस्था की गई है। कमांड सेंटर से संचालित 28 एम्बुलेंस की उपलब्धता है। उन्होंने गांवों में लगातार डोर टू डोर सर्वे करने और एन्टी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

 

ऊर्जा मंत्री ने 48 घंटे के अंदर जनपद के सभी प्रधानों और सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करने के सीडीओ, डीपीआरओ व चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए दवा के छिड़काव व हाइजीन की प्रक्रिया में तेजी लाएं। डॉक्टर व स्टाफ प्रभावित गांवों में प्रवास करें।

 

ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि गांवों में लाउडस्पीकर व पेम्पलेट के जरिये जागरूकता बढ़ाएं, इन बीमारियों से लोगों का बचाव कर इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।डीएम सभी विभागों के समन्वय की लगातार मॉनिटरिंग करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]