
ऊर्जा मंत्री पं0 श्रीकांत शर्मा ने वृक्षारोपण करके मनाया शिक्षक दिवस
मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री पं0 श्रीकांत शर्मा ने गायत्री तपोभूमि प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।
उसके तत्पश्चात मंत्री ने कहा स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। संपूर्ण मानव का अस्तित्व पृथ्वी व पर्यावरण पर निर्भर करता है। एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा सभी स्कूली छात्राएं भी पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें।
इस अवसर पर उनके साथ विजय शर्मा पार्षद, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, नितिन चतुर्वेदी , आशीष शर्मा, संजय शर्मा, सुमित शर्मा , ललित अग्रवाल ,अनीश वर्मा, ब्रज मोहन सैनी पार्षद, वासुदेव शर्मा, जमुना शर्मा, विनोद पांडे, अनूप चतुर्वेदी, धर्मेश तिवारी, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे