लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों की याद दिलाती है।: सोहन सिंह सिसोदिया

 

 

 

वृंदावन आज दिनांक 4 अक्टूबर को स्थानीय गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष वृंदावन कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया मैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पुत्र आशीष द्वारा किसानों को कुचल कर 8 लोगों की हत्या किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा कैंडल जलाकर किसानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर सरकार के मंत्री के बेटे व उसके साथियों द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से गाड़ी से कुचल कर नरसंहार कर दिया गया, जिसमें 8 किसान मौके पर ही मर गए 2 दर्जन से अधिक किसान घायल हुए हैं एक पत्रकार की हत्या हुई है, आज देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है,घर से बाहर निकलती हुई आम जनता को ब्रिटिश हुकूमत की तरह कुचल कर मारा जा रहा है, झूठे मुकदमे लगाकर जिलों में डाला जा रहा है, पुलिस द्वारा यातनाएं दी जा रही है, अब तो इंतहा हो गई, दोषियों पर हो कार्रवाई किसानों को मिले न्याय।

वृंदावन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नूतन बिहारी पारीक जी ने कहा कि शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों का नरसंहार करा रही है भाजपा सरकार, देश में किसानों को कुचला जा रहा है, किसानी और किसान को खत्म करने की राजनीति हो रही है, यह देश किसानों का देश है, किसानों ने अपने खून पसीने से इस देश को बनाया है, भारत की जनता मूक दर्शक बनके नहीं रहेगी।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा गली वाले एवं पार्षद पवन यादव जी ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोका गया,तानाशाही सरकार ने सीतापुर में नजरबंद कर दिया है,

लोकतंत्र में विपक्ष पीड़ितों के आंसू पोछने मरहम लगाने जाता है तो सरकार की पुलिस रोकतीहै।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सरकार से मांग की गृह राज्य मंत्री के पुत्र पर धारा 302 का मुकदमा कायम कर गिरफ्तारी हो, किसान मृतकों को परिवारी जनों को 1 करोड़ रूपया प्रत्येक किसानों को जिया जाए तथा सरकार घायलों 25 लाख प्रति व्यक्ति को दिया जाए तथा मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए, दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए।इस अवसर पर

नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंडित शशीकांत सारस्वत, श्याम लाल शर्मा जी, पीडी गौतम, स्वामी दामोदर शर्मा, पंडित बाबूलाल शर्मा,आलोक शर्मा,कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष ऋषि पंडित जी, शत्रुघ्न शर्मा, वैभव गौतम पाखी, रामबाबू कर्दम, बुद्धा मिस्त्री, वीरेंद्र सिसोदिया, ठाकुर बचचू सिसोदिया,चौधरी योगेंद्र लांबा, मन मोहन शर्मा, अनंत आचार्य, शाहरुख खान,बलराम शर्मा,अशोक वैद्य,सुरेश पेंगोरिया, अमर चौधरी, मोहनलाल गौतम, रासबिहारी सैनी,आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार शर्मा डब्बन ने किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]