
चौमुहां में डेंगू के 20 मरीज , स्वास्थ्य विभाग का घर-घर सर्वे
एक ही गांव के 18 लोग डेंगू वायरल की आये चपेट में
चौमुहां । कस्बा के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू वायरल की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया । रविवार को चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी ने स्वयं कमान सम्भालते हुए घर-घर जाकर सर्वे कर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, साथ ही उन्होंने सभी को डेंगू जनित मच्छरों से बचाब करने की सलाह दी । शनिवार के दिन एक महिला और एक पुरूष के डेंगू वायरल से पीड़ित होने की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर पंचायत प्रशासन में अलर्ट मोड़ पर आ गया ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप सिंह ने बताया चौमुहां विकास खंड के गांव विडावली में 18 लोग डेंगू बुखार से पीड़ित मिले हैं। ब्लड सैम्पल की जांच करने पर सभी 18 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । कस्बा चौमुहां में तीन लोग वायरल पीड़ित मिले हैं । जिनके ब्लड सैम्पल की जांच की जा रही है । शनिवार को मिले दोनों मरीजों की हालत स्थिर है । उन्होंने बताया कि गांव विडावली में सोमवार से ग्रामीणों के लिए ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । गांव में विभाग कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है । प्रधान और पंचायत सचिव से गांव की साफ-सफाई कराने को कहा है । स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तेदी से अपना काम कर रहा है ।