गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा में जलभराव से बचकर निकलते परिक्रमार्थी भक्त

गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा में जलभराव से बचकर निकलते परिक्रमार्थी भक्त

 

 

गोवर्धन परिक्रमा में जलभराव के बीच निकलने को मजबूर हैं परिक्रमार्थी

 

 

– नाले निर्माण से भी नहीं हुआ समस्या का समाधान, जलनिकासी के लिए बने नाले बने मुसीबत 

आबादी क्षेत्र के घरों में पहुंच रहा है पानी

 

 

गोवर्धन। बरसात के मौसम ने एक बार फिर से परिक्रमा मार्ग में फैली अव्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। बरसात के कारण परिक्रमा मार्ग में जलभराव हो गया है और गिरिराज जी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को पानी के बीच होकर निकलना पड़ रहा है। परिक्रमार्थी जलभराव होने के कारण साइड से निकलने को मजबूर हैं। परिक्रमा का कच्चा रास्ता भी दल-दल कीचड़ में तब्दील हो गया है। जलनिकासी के लिए बने नाले शोपीस साबित हो रहे हैं। ओवरफ्लो नाले खुले होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। बीते दिन पूर्व आन्यौर में खुले नाले में बहकर एक पांच वर्षीय मासूम बालक की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई थी। गौरतलब है कि गिरिराज जी परिक्रमा में आबादी क्षेत्र को छोड़कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कच्चा व पक्का रास्ता बनाया है। दोनों रास्तों के बीच डिवाइडर व पिलर बने हैं। इसके बाद परिक्रमा की गिरिराज जी की साइड वाली भूमि के सरंक्षण के लिए बाउंड्रीवाल लगाकर जाली लगाई गई है। लेकिन परिक्रमा मार्ग में जल निकासी के कोई इंतजाम नहीं किये हैं। परिक्रमा के पक्के व कच्चे रास्ते के बीच छोटे छोटे पाइप अंडर ग्राउंड लगाए हैं जो कि बन्द पड़े हैं। हल्की बरसात के बाद ही सड़क पर पानी भर जाता है जो कि कई कई दिन तक रहता है। आन्यौर से लेकर संकर्षण कुंड, गोविंद कुंड, कंचन धाम, पूंछरी बॉर्डर सीमा क्षेत्र तक जल भराव हो रहा है। जिन स्थानों पर जलनिकासी के लिए पक्के नाले बनाये हैं वे महज शोपीस साबित हो रहे हैं। बीते दिन आन्यौर में पांच फीट गहरे नाले में 5 वर्षीय मासूम प्रिंस की दर्दनाक मौत हो गई। आन्यौर निवासी ठा• ब्रजेन्द्र सिंह , दाऊदयाल कौशिक , बताते है कि जरा सी वारिश से सडक पर जलभराव हो जाता है। आन्यौर से निकलने वाले नाले की न तो सफाई हुयी है और न ही यह नाला जल निकासी के लिये उपयुक्त है। इस समस्या की तरफ किसी का ध्यान नही है। वही सामाजिक कार्यकर्ता मनीष लंवरदार ने इस समस्या से उ प्र बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप को अवगत कराने व समस्या समाधान कराने की बात कही है।

 

 

बॉक्स—-

 

 

नाले निर्माण में हुए करोङों खर्च, नहीं मिली जलभराव से निजात 

 

 

गिरिराज जी की परिक्रमा व कस्वा में 49 करोड़ की लागत से सीमेंटेड पक्के नाले   बनाए गए लेकिन इन नालो से जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हुए हैं। यही कारण है कि आज भी गोवर्धन कस्बा से लेकर गिरिराज जी की परिक्रमा में कई कई फ़ीट पानी भर जाता है। गोवर्धन कस्बा के बड़ा बाजार, लक्ष्मीनारायण मन्दिर, नगर पंचायत के सामने, सौंख अड्डा व डीग अड्डा तो परिक्रमा मार्ग के गांव आन्यौर मै राधाकुण्ड मे कयी स्दानो  पर  सडक पर पानी भर जाता है। स्थानीय लोग भी परेशान हैं, लोगों के घरों में पानी भर रहा है। नव सृजित कई कॉलोनियों में पानी भर चुका है। पानी के कारण मकानों में दरार तक आ गई हैं। आखिर जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम कब होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]