जनपद में अब लगातार कोरोना संक्रमण के मामले अब कुछ हद तक कम हुए

 

मथुरा ( प्रवीण मिश्रा) जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का दम तोड़ने के लिए प्रशासन की रणनीति कारगार साबित हो रही है।

संक्रमितों की सघन निगरानी से लगातार सक्रिय केसों की संख्या में तो कमी हो ही रहा है। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के तहत डीएम ने खुद पूरे अभियान की कमान संभाल रखी है। सुबह और शाम वीडियो कांफ्रेंसिग से स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों तक से लगातार बातचीत और शाम को फिर निर्देशों की मानीटरिग की जा रही है। हाल ये हुआ कि बीते दस दिनों में न केवल 11 सौ सक्रिय केस कम हुए बल्कि नए केसों में भी खासी कमी आई है।

 

डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले संक्रमितों को खोजकर उसका इलाज किया जाए। इसलिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की रणनीति पर तेजी से काम हो रहा है। वह कहते हैं कि सुबह प्रतिदिन 11 बजे वीसी के जरिए 12 सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों के साथ ही एसडीएम से जानकारी ली जा रही है। किस सीएचसी के अंतर्गत कितने केस आए, हर केस तक निगरानी समिति और फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा पहुंचाने के साथ ही संक्रमित के संपर्क में आने वालों को भी दवा पहुंचाने के निर्देश दिए जाते हैं।

दवा की किट उन तक पहुंची या नहीं, दिन भर में टीमों ने क्या काम किया, इसकी जानकारी के लिए नियमित रूप से शाम छह बजे फिर वीसी हो रही है। ऐसे में अधिकारी दिन भर का फीडबैक देते हैं। कोविड कमांड सेंटर को लगातार संक्रमितों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिन्हें आक्सीजन की जरूरत है, उन्हें सिलेंडर घर तक नि्शुल्क पहुंचाए जा रहे हैं।

सघन निगरानी से तेजी से संक्रमितों की संख्या कम हो रही है।

डीएम ने कहा कि जरा सा भी सर्दी, जुकाम बुखार या फिर कोविड के लक्षण दिखें तो प्रशासन द्वारा निगरानी समितियों के जरिए दी जा रही दवाओं की किट लें और दवा का सेवन करें। ऐसे कम हो रहे संक्रमित

 

तारीख-संक्रमित – एक्टिव केस

 

10 मई-337-2935

 

11 मई-389-2881

 

12 मई-285-2863

 

13 मई-296-2950

 

14 मई-468-3098

 

15 मई-208-2711

 

16 मई-51-2326

 

17 मई-340-2234

 

18 मई-223-2149

 

19 मई-98-1897

 

20 मई- 94-

 

21मई -43

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]