
राष्ट्रीय लोक दल का किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन
मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। रालोद पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उसके बाद एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। इसमें किसानों को नहीं डालने के मूल को बढ़ाकर देने, आवारा पशुओं संरक्षण करने , विद्युत दरें न बढ़ाने, छाता शुगर मिल की अभिलंब चालू करने की मांग शामिल है ।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान दोहरी मार झेल रहा है। एक तो हम अपनी जान पर खेलकर आवारा पशुओं से फसल को बचाकर अब पैदा करते हैं लेकिन बाजार में उसका उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।
प्रदर्शन में रालोद के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह,रविंद्र नरवार,बबलू,रवि कुमार,नारायण सिंह,नरेंद्र कुमार गुर्जर, योगेश नौहवार आदि उपस्थित