
अधिवक्ताओं की समस्या का समाधान ही पहली प्राथमिकता : सर्वेश शर्मा
–नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत
मथुरा। बार एसोसिएशन मथुरा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा एडवोकेट व वर्तमान उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जादौन का महोली रोड स्थित निजी संस्थान पर फूल-माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया गया।
महोली रोड पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार तोमर व स्थानीय लोगों ने उन्हें माला व पटुका पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता संघ सुरक्षा व न्याय के लिए ही बना है।
अधिवक्ताओं के हितों को लड़ाई में वे हमेशा उनके साथ रहेंगे। उनकी समस्याओं का निराकरण ही पहली प्राथमिकता होगी। अधिवक्ता किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर एड. हरिओम शर्मा, एड. राजेंद्र पटेल, एड. कृष्णा शर्मा, ठा. कमल सिंह राजावत, ठा. नरेंद्र सिंह, अश्वनी गर्ग, राकेश कुमार सिंह बंटी आदि उपस्थित रहे।