
चौमुहां के गांव में डेंगू की दस्तक से ग्रामीण भयभीत
अकेले विडावली गांव में 18 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले
सीएमओ, नायब तहसीलदार सहित पंचायतराज विभाग के अधिकारी पहुचें गांव
चौमुहां । विकास खंड के गांव विडावली में डेंगू वायल की दस्तक से ग्रामीणों दहशत में हैं । रविवार को गांव के 18 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार के दिन स्वास्थ्य विभाग की सीएमओ के अलावा पंचायतराज के अधिकारियों के साथ तहसीलदार ने गांव का निरीक्षण किया ।
जनपद मथुरा में डेंगू दिन प्रतिदिन पैर पसारता जा रहा है , फरह ब्लॉक के कोह , गोवर्धन ब्लॉक के जचोंदा के बाद डेंगू ने चौमुहां ब्लॉक के गांव विडावली में दस्तक दी है । गांव विडावली में 18 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग को परेशानी में डाल दिया है । सोमवार को डेंगू पीड़ित मरीजों का हालचाल जानने सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता , चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी, नायब तहसीलदार राखी शर्मा और चौमुहां ब्लॉक से एडीओ पंचायत विनोद कुमार असोल के साथ पंचायत सचिव विकास उपाध्याय पहुचें । सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता बताया कि गांव में 18 मरीज डेंगू वायरल से पीड़ित है । यह वायरल और अधिक लोगों को प्रभावित न करें इसके लिए गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है । ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े इसके लिए गांव में ही ओपीडी की व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि डेंगू मरीज की स्थिति बिगड़ने पर गांव में एक एम्बुलेंस लगाई गई है , जो मरीज को नजदीकी चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराएगी । नायब तहसीलदार राखी शर्मा ने गांव का भृमण कर गांव में जलभराव और गन्दगी को साफ करने के निर्देश दिए । उन्होंने लोगों से मच्छरों से बचाव करने को कहा । एडीओ पंचायत विनोद कुमार असोल ने कहा कि गांव की प्रत्येक गली ,मोहल्ले की साफ-सफाई कराई जा रही है । डेंगू जनित मच्छरों के लारवा को मारने के लिए नाली , पोखर और तालाबों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है ।