
भाजपा होली गेट मण्डल द्वारा लगाए गए 5 वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी होली गेट मंडल मथुरा महानगर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा होली गेट मण्डल में
वेद मंदिर शाहगंज दरवाजा,, मधुबन अथिति गृह कंपू घाट, मंदिर चंद्रभाल भैंस बहोरा, अखंड ज्योति घीया मंडी,
स्थानों पर लगाए गए कैंप केंपो शुभारंभ वरिष्ठ कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष, पार्षद एवम वृद्ध जनों द्वारा किया गया । वही भाजपा वरिष्ठ नेता मदन मोहन श्री वास्तव ने
कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और इस बीमारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को खुद आगे आकर वैक्सीनेशन करवानी चाहिए। सभी का धन्यवाद करते हुए मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल ने कहा
इस महामारी से सुरक्षित रहने का एक ही उपाय है कि हम वैक्सीन लगाए और सेहत विभाग की ओर से जारी सभी हिदायतों का पालन करें। देश में बनी सभी वैक्सीन सुरक्षित है और हमें बिना किसी डर और भ्रम के वैक्सीन लगानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमें फेस मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए। दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए
इस अवसर पर मदनमोहन श्री वास्तव पार्षद, रमेश चंद आर्य पार्षद, राजेंद्र पटेल , योगेश आवा, हेमंत खंदौली, दीपेंद्र चतुर्वेदी, विजय शर्मा पार्षद, यशोदा पटेल पार्षद नीलम गोयल पार्षद,ललित अग्रवाल, कृष्णमणि सूबेदार मीरा मित्तल पार्षद, प्रयाग नाथ चतुर्वेदी, विजय बंटा सर्राफ, नितिन चतुर्वेदी, नितेश लोधी , अनुरागचतुर्वेदी, सचिन चतुर्वेदी, श्याम शर्मा, अनिल गोला, लक्ष्मण पाल, बसंत चतुर्वेदी, कारे हलवाई, दीपक मास्टर, गिरीश कमल, किशोरी बघेल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।