
पंडोखर सरकार के महादरबार का होगा आयोजन, तैयारियां शुरू
मथुरा। आगमी माह में मथुरा-वृंदावन में त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार के महा दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भाजपा नेता अनूप सारस्वत ने योगिनी पीठाधीश्वर अवध सरकार के साथ पंडोखर सरकार से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है। दो दिन पूर्व पंडोखर धाम दतिया मध्य प्रदेश गए भाजपा नेता ने उनका फूल माला और प्रसादी भेंट कर सम्मान किया था। भाजपा नेता श्री सारस्वत ने बताया कि मथुरा वृंदावन में आगामी महा दिसंबर में आयोजित होने वाले इस महादरबार के लिए जगह की तलाश की जा रही है। पंडोखर धाम से अनुमति उपरांत पंडोखर धाम की टीम व्यवस्था देखने के लिए मथुरा का दौरा करेगी उसके बाद कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। पंडोखर धाम सरकार के कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय संत सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें ब्रज के प्रमुख संतजनों से मुलाकात की जाएगी दूसरे और तीसरे दिन त्रिकालदर्शी महा दरबार का आयोजन होगा। जिसमें आने वाले सभी फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा किया जाएगा। मथुरा-वृंदावन में पहली बार पंडोखर सरकार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देशभर विभिन्न प्रांतो से उनके अनुयाई आयेगें। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर तहसील में बने पंडोखर धाम में लोग दूर-दूर से अपनी अर्जियां लगाने आते हैं और उनकी समस्याएं दूर होती है।