14 को जन्मेंगी श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति, राधाष्टमी महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने ली अधीनस्थों संग बैठक

 

मथुरा। नटखट कान्हा के जन्मोत्सव के 15 दिन बाद बरसाना में उनकी आल्हादिनी शक्ति राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। राधाष्टमी महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने बरसाना के विंगस्टन होटल के सभागार में राधाष्टमी महोत्सव को लेकर बैठक करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी पार्किंगों में प्रकाश व्यवस्था व बैरिकेड व्यवस्था पूर्ण रूप से हो। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राधाष्टमी मेले से संबंधित सभी कार्यां को 11 सितंबर तक पूर्ण कर लें और सभी अधिकारी संयुक्त रूप से अपने अपने कार्यों का समय से निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही नहीं की जाएगी, यदि किसी ठेकेदार ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्री चहल ने कहा कि मेले में बसों का संचालन सही ढंग से किया जाये, सभी रोड़ लाईटों को सही कराया जाये, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, मन्दिर परिसर एवं आस पास में अग्निशमन विभाग पानी की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में शिफ्टबार ड्यूटी लगाई जाये और सीसीटीवी कैमरों पर पैनी नजर रखी जाये तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस, थर्मन स्कैनर तथा स्वास्थ्य टीम हमेशा तैयार रहे। जिला अभिहित एवं औषधि प्रशासन अधिकारी को निर्देश दिये कि मेले के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशश चन्द्र, उप जिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव, उप जिलाधिकारी छाता, हनुमान प्रसाद, उप जिलाधिकारी महावन कृष्णा नन्द तिवारी, ओएसडी एमवीडीए क्रान्तिशेखर सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

बॉक्स

बरसाना में ये कार्यक्रम होंगे आयोजित

12 सितंबर को ऊचागाव में राधारानी की प्रधान सखी ललिताजी का जन्मोत्सव

13 सितंबर को लाड़िली जी मंदिर में राधा जन्मोत्सव की धूम

14 सितंबर को लाडिली जी मंदिर में राधारानी का जन्म व शाम को सफेद छतरी से दर्शन

15 सितंबर को मोरकुटी पर मयूर लीला व शाम को लाड़िली जी मंदिर में ढादी ढांदिन लीला

16 सितंबर को विलासगढ़ व नागजी कुटी पर जोगिन लीला ।

17 सितंबर को साकरी खौर में चोटी बंधन लीला व शाम को गाजीपुर में नौका विहार लीला ।

18 सितंबर को ऊचागाव में व्याहवला लीला व शाम को प्रियाकुड पर नौका विहार लीला ।

19 सितंबर को सांकरी खोर में मटकी फोड़ लीला व विशाल दंगल का आयोजन ।

20 सितंबर को राजस्थान के कदमखडी में चीर हरण लीला ।

21 सितंबर को राधा बाग व करहला तथा मडोई में महारास का आयोजन किये जायेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]