
मथुरा में गरीबों के निवाले पर राशन माफिया हावी प्रशासन बेखबर।
मथुरा। इन दिनों मथुरा जिले में शासन प्रशासन की मिलीभगत से राशन माफिया फल फूल रहे है।
एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री गरीबों के लिए अन्न हर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं और हर गरीबों तक अनाज पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है।लेकिन धरातल पर इसकी सच्चाई अलग ही है ।
हमारा चैनल लगातार इस का पर्दाफाश करता आ रहा है और तह तक जाने की कोशिश भी कर रहे हैं ।
इन दिनों राशन माफिया के हौसले बुलंद हैं और उनको शासन प्रशासन का भी खौफ नहीं है ।
अब देखना यह है कि क्या गरीबों के निवाले गरीबों तक पहुंच पाएंगे या ऐसे ही बटवारा करके संबंधित अधिकारी और राशन माफिया फलते फूलते रहेंगे।
लगातार कालाबाजारी पर अधिकारी रोक क्यों नहीं लगा पा रहे हैं। यह चिंतनीय विषय है।
मथुरा क्षेत्र के मॉट तहसील के हरनौल एंड गांव वीरबला के नजदीक नहर की पटरी से होकर टाटा 407 जोक कि गाड़ी का नंबर यूपी 85- 9944 को नहर की पटरी से होकर भगा कर ले जा रहा था जिसमें सरकारी राशन का चावल भरा हुआ था और माटं तहसीलदार और एसडीएम की कोशिश से पकड़ा गया किस तरह गरीबों तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा इसका खुलासा किया गया है।
और प्रशासन में इंक्वायरी करने के बाद जो नामों के खुलासे हुए उसमें
१- मनोज कुमार वाष्णेय ऑफ रमेश चंद वाष्णेय तुलागड़ी(२) पोकपाल शर्मा ऑफ मोहनलाल शर्मा भगत नगरिया थाना सुरीर (३) गाड़ी का ड्राइवर अज्ञात है तारीख 6-9 -2021 को मुकदमा दर्ज हो गया अब देखना है मनोज कुमार वाष्णेय के ऊपर पहले भी पानी गांव के अंदर जनपद मथुरा मैं f.i.r. हो चुकी है ऐसे माफियाओं पर क्या कानून गैंगस्टर लगाएगा यदु इनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं हो पाती है तो आगे भी यह इसी तरीके का काम करते रहेंगे और अपने गोदामों में सरकारी चावल और गेहूं भरते रहेंगे जब नहर पर
गाड़ी खराब हो जाने की वजह से इस मामले की जानकारी गांव वालों को हुई और गुप्त सूचना के आधार पर मीडिया ने दबिश दी।
ज्ञात हो की मनोज वार्ष्णेय एक मजा हुआ खिलाड़ी है जो कि गांव के अंदर और तुलाई घड़ी के अंदर बहुत बड़ा काला समराज फैला रखा है
यह जीता जागता उदाहरण है कि केस दर्ज होने के बाद भी अपराधी खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं और अधिकारी इस बात से बेखबर हैं की गरीबों का निवाला किस तरह बंदरबांट किया जा रहा है। और शासन प्रशासन से उम्मीद है ऐसे अपराधियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए