प्रदेश सरकार कर रही ईमानदारी, पारदर्शिता व निष्पक्षता से कार्य-पं0 श्रीकांत शर्मा

मा0 प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला योजना समिति की बैठक

 

जिला योजना समिति की बैठक में रू0 38845.83 लाख के प्रस्तावो पर हुआ अनुमोदन

जिम्मेदारियों का निवर्हन ईमानदारी से करें, अपना आचरण व व्यवहार आमजन के प्रति ठीक रखे-मा0 प्रभारी मंत्री

 

मेरठवासियों को उपलब्ध हो स्वच्छ व शुद्ध पीने का पानी- मा0 प्रभारी मंत्री

 

 

धरातल पर करें योजनाओ का भौतिक सत्यापन, पात्रो को मिले योजनाओ का लाभ-मा0 प्रभारी मंत्री

 

भ्रष्टाचार को बर्दाशत नहीं किया जायेगा, ईमानदारी है तो दिखनी भी चाहिए- मा0 प्रभारी मंत्री

 

प्रभारी मंत्री ने दिये रोजगार कार्यक्रम मनरेगा के अंतर्गत कराये गये कार्यों का आडिट कराने के निर्देश

 

हर विद्यालय में आयोजित हो स्पोर्टस गतिविधियां व टूर्नामेन्ट, खेल प्रतिभाओ को मिले प्लेटफार्म-मा0 ऊर्जा मंत्री

 

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण मंे मेरठ आये प्रथम स्थान पर आये, टीकाकरण के लिए पात्रो तक पहुंचे स्वास्थ्य विभाग- मा0 प्रभारी मंत्री

 

हर ब्लाॅक में हो औषधि वाटिका का निर्माण- मा0 ऊर्जा मंत्री

 

जल निकासी व सरफेस वाटर के लिए बनाये व्यापक कार्ययोजना-मा0 प्रभारी मंत्री

 

मेरठ ।जिला योजना समिति की विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये मा0 प्रभारी मंत्री/अध्यक्ष जिला योजना समिति श्री श्रीकांत शर्मा जी ने अधिकारियों से कहा कि वह जिम्मेदारियों का निवर्हन ईमानदारी से करें तथा अपना आचरण व व्यवहार आमजन के प्रति ठीक रखे। पात्रो को योजनाओ का लाभ मिले यह सुनिश्चित करे। निचले स्तर पर योजनाओ का भौतिक सत्यापन करें। उन्होने कहा कि मेरठ सभी योजनाओ में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आये। इस अवसर पर जिला पंचायत के प्रस्ताव सहित कुल रू0 38845.83 लाख के प्रस्तावो पर सहमति दी गयी व अनुमोदन किया गया।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री/अध्यक्ष जिला योजना समिति श्री श्रीकांत शर्मा जी ने कहा कि योजनाओ का क्रियान्वयन गुणवत्तापरक ढ़ग से समयान्तर्गत कराये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेरठवासियों को स्वच्छ व शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ईमानदारी, पारदर्शिता व निष्पक्षता से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में द्वितीय किस्त का भुगतान करते समय अधिकारी मौके पर जाये व पात्रो का भौतिक सत्यापन करे। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार को बर्दाशत नहीं किया जायेगा तथा कहा कि ईमानदारी है तो दिखनी भी चाहिए।

मा0 प्रभारी मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा जी ने रोजगार कार्यक्रम मनरेगा के अंतर्गत कराये गये कार्यों का आडिट कराये जाने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि वह ग्राम सचिवालयो में पंचायत सचिवो के बैठने का रोस्टर बनाने के संबध में पूछा जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि यह रोस्टर बना लिया गया है तथा इसको ग्राम सचिवालयो में प्रदर्शित भी किया गया है। मा0 प्रभारी मंत्री ने ग्रामों में रोस्टर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा ताकि ग्रामवासियों को इसकी जानकारी हो सके। उन्होने कहा कि हर पंचायत/ग्रामों में दवा का छिड़काव कराया जाये तथा ग्रामों में जल भराव की समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाये तथा जल निकासी की सुदृढ व्यवस्था हेतु एक प्रोजेक्ट भी बनाया जाये।

मा0 प्रभारी मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में जितने राजकीय नलकूप संचालित है उसकी विधानसभावार सूची बनाकर संबंधित मा0 विधायको को दें। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि राजकीय नलकूपो का भौतिक परीक्षण भी कराये। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने परियोजना अधिकारी नेड़ा को निर्देशित किया कि वह जनपद में कितनी स्वचालित लाईटे चालू है व कितनी खराब है इसका भौतिक सत्यापन कराकर सूची जिलाधिकारी को दें। उन्होने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सरफेस वाटर के लिए भविष्य के लिए आगामी 40 से 45 वर्ष को दृष्टिगत रखते हुये एक व्यापक योजना बनाये।

मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि बरसात के बाद गड्डा मुक्ति के लिए कार्य किये जाये तथा सभी मार्गों के गड्डे ठीक कराये जाये इसमें कचहरी परिसर में भी गड्डो को भरा जाये। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पर्यटक मेरठ में आये इसके संबंध में कोई कार्ययोजना बनायी हो तो बताये तब क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि 1857 की क्रांति से जुडे जनपद के 22 स्थानो जो कि लगभग 04 किमी का है के संबंध में कार्ययोजना बनाकर शासन को भेज दी गयी है।

मा0 प्रभारी मंत्री जी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्राथमिक विद्यालयो में विद्युत कनेक्शन व मूलभूत सुविधाएं हो यह सुनिश्चित करें तथा यदि किसी विद्यालय में विद्युत कनेक्शन खराब है तो इसकी सूची बनाकर एमडी पीवीवीएनएल को दें। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि हर विद्यालय में स्पोर्टस गतिविधियां आयोजित की जाये तथा 90 दिन में या 06 माह में एक स्पोर्टस टूर्नामेन्ट भी कराया जाये ताकि जनपद की खेल प्रतिभाओ को निखरने का अवसर व प्लेटफार्म मिल सके।

मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेरठ कोरोना टीकाकरण मंे प्रथम स्थान पर आये इस हेतु कार्ययोजना बनाते हुये सभी आवश्यक कदम उठाये जाये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पात्रो तक टीकाकरण के लिए पहुंचे। ग्रामों में एंटी लार्वा का छिडकाव व फागिंग करायी जाये। उन्होने क्षेत्रीय आर्युवेदिक अधिकारी से कहा कि हर ब्लाॅक में 10 से 15 एकड में औषधि वाटिका का निर्माण जिला प्रशासन, वन विभाग आदि के सहयोग से कराये।

मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी ने बताया कि जिला योजना समिति वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल रू0 38763 लाख के प्रस्ताव रखे गये जिसमें राज्यांश रू0 24687.06 लाख व केन्द्रांश रू0 14075.94 लाख है। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला पंचायत के संसाधनो से रू0 82.83 लाख के प्रस्ताव भी है। उन्होने बताया कि मा0 प्रभारी मंत्री व समिति सदस्यो द्वारा सर्वसम्मति से रू0 38845.83 लाख के प्रस्तावो पर सहमति दी गयी व अनुमोदन किया गया। जिला योजना समिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 03 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के बनाने का प्रस्ताव रखा है जिसमें अटौला (खरखौदा), गेझा (जानी) व सकौती (सरधना) है।

मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी ने जिला योजना समिति के प्रस्तावो का प्रस्तुतीकरण देते हुये बताया कि जिला योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुमोदित परिव्यय रू0 387 करोड़ 63 लाख, अवमुक्त धनराशि रू0 278 करोड़ 11 लाख 97 हजार, व्यय धनराशि रू0 243 करोड़ 94 लाख 5 हजार है तथा अनुमोदित के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि का प्रतिशत 71.75 प्रतिशत व अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय का प्रतिशत 87.71 प्रतिशत है।

उन्होने बताया कि जनपद मेरठ की वर्ष 2021-22 की जिला योजना समिति के प्रस्तावों में कृषि विभाग के रू0 28 लाख, गन्ना विभाग के रू0 1045.24 लाख, पशुपालन विभाग के रू0 410.50 लाख, दुग्ध विकास विभाग के रू0 941.78 लाख, सहकारिता विभाग के रू0 1213.70 लाख, वन विभाग के रू0 182.66 लाख, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम के रू0 2760 लाख, रोजगार कार्यक्रम मनरेगा के रू0 5383.45 लाख, सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास) के रू0 500 लाख, लघु सिंचाई के रू0 490.80 लाख, राजकीय लघु सिंचाई (सिंचाई विभाग) के रू0 62.19 लाख, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत (नेडा विभाग) के 118.33 लाख (राज्यांश रू0 35.50 लाख व जिला पंचायत के संसाधनो से रू0 82.83 लाख), खादी ग्रामोद्योग के रू0 02.50 लाख,

जिला योजना समिति के प्रस्तावों में सडक एवं पुल के रू0 8044.27 लाख, पर्यावरण के रू0 04 लाख, पर्यटन विभाग के रू0 90 लाख, प्राथमिक शिक्षा के रू0 376.93 लाख, माध्यमिक शिक्षा के रू0 2095.47 लाख, प्राविधिक शिक्षा के रू0 524.01 लाख, प्रादेशिक विकास दल के रू0 72.01 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये के रू0 946.16 लाख, परिवार कल्याण के रू0 8800 लाख, होम्योपैथिक चिकित्सा के रू0 182 लाख, आयुर्वेद चिकित्सा के रू0 198 लाख, यूनानी चिकित्सा के रू0 65 लाख, ग्रामीण आवास के रू0 720 लाख, नगर विकास (नगरीय पेयजल) के रू0 247.73 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण के रू0 666 लाख,

जिला योजना समिति के प्रस्तावों में पिछडी जाति कल्याण के रू0 147 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण के रू0 10.85 लाख, समाज कल्याण विभाग (सामान्य) के रू0 306 लाख, सेवायोजन के रू0 0.96 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण (आई0टी0आई0) के रू0 1409.69 लाख, समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था/पारिवारिक पेंशन के रू0 550 लाख, दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग (विकलांग कल्याण विभाग) के रू0 111.10 लाख, महिला एवं बाल विकास (प्रोबेशन विभाग) के रू0 139.50 लाख है। इस प्रकार कुल जिला पंचायत के संसाधनो से रू0 82.83 लाख सहित कुल रू0 38845.83 लाख के प्रस्तावों पर सहमति दी गयी व अनुमोदन किया गया।

बैठक के समापन पर जिलाधिकारी0 के0 बालाजी ने सभी आगुंतको का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि योजनाओ को धरातल पर चैक किया जायेगा व अनुपालन का क्राॅस वेरीफिकेशन भी कराया जायेगा। उन्होने आश्वस्त किया कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर कुछ समिति सदस्यो ने अपने सुझाव भी अध्यक्ष जिला योजना समिति के समक्ष रखे।

इस अवसर पर मा0 राज्यसभा सांसद श्री विजय पाल सिंह तोमर, मा0 विधायक सरधना श्री संगीत सोम, मा0 विधायक किठौर श्री सत्यवीर त्यागी, मा0 विधायक सिवालखास श्री जितेन्द्र सतवई, मा0 विधायक मेरठ कैन्ट श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल, मा0 एमएलसी डा0 सरोजिनी अग्रवाल, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरव चैधरी, महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंघल, मा0 सांसद प्रतिनिधि श्री हर्ष गोयल, जिलाधिकारी श्री के0 बालाजी, एसएसपी श्री प्रभाकर चैधरी, एमडी पीवीवीएनएल श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी, उपाध्यक्ष एमडीए श्री मृदुल चैधरी, अपर जिलाधिकारी नगर श्री अजय तिवारी, प्रशासन श्री सत्य प्रकाश सिंह, वित्त श्री सुभाष चन्द्र प्रजापति सहित समिति सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]