जिलाधिकारी का गांव सकरवा में औचक निरीक्षण, हेल्थ कैम्प के एमओआईसी ली जानकारी

 

 

जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्यवाही

 

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मेहनत से 279 डेंगू मरीजों में से ठीक हुए 222 व्यक्ति

 

डेंगू सहित सभी बीमारियां नियंत्रित में ‘ नवनीत सिंह चहल

 

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कोविड-19, डेंगू, मलेरिया सहित विभिन्न बीमारियों हेतु गठित टीम को दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सतत समन्वित, नियोजित प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।

गुरूवार डीएम श्रीचहल ने कहा कि डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों के संबंध में सर्विलांस कार्यक्रम को प्रभावी बनाया गया है। बुखार व संक्रमण के अन्य लक्ष्णों के संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाये। बुखार, दस्त, डायरिया की दवाइयां वितरित कराने के सख्त निर्देश दिये हैं। विशेषज्ञ टीम के दिशा निर्देशों के अनुरूप उपचार की समस्त व्यवस्था की जाये। बेड़, दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था है।

जिलाधिकारी ने गांव सकरवा का निरीक्षण करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने गांव में जाकर जो सौ सैय्या अस्पताल से ठीक होकर घर आये विनोद और अकाश से मुलकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने जानकारी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर घर चेक करने आ रहे हैं या नहीं और स्वच्छता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने गांव में 05 एसिमटोमेटिक व्यक्ति हैं, जिन्हे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरंतर इलाज किया जा रहा है। गांव में लगे हेल्थ कैम्प का निरीक्षण किया, जिस पर एमओआईसी गोवर्धन बीएस सिसौदिया ने जिलाधिकारी को बताया कि आज 20 मरीज देखे गये हैं और कोई भी मरीज डेंगू का नहीं है। अभी तक कुल 285 मरीजों को देखा गया है। एमओआईसी ने बताया कि 95 व्यक्तियों की मलेरिया की जांच हुई, जिनमें से कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं आया है।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर संबंधित रजिस्टरों को चेक किया और जानकारी ली कि आज कितने कॉल्स प्राप्त हुए तथा क्या-क्या कार्यवाही हुई। जिस पर डॉ0 आलोक कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आज 03 कॉल्स प्राप्त हुई, जिन पर डॉक्टरों की टीम भेजकर जांच करा ली गयी है। तीन कॉल्स में से 02 कॉल्स फरह तथा 01 कॉल छाता से आयी।

निरीक्षण के समय डॉक्टर भूदेव सिंह, डॉक्टर बीएस सिसौदियां सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]