मथुरा जिले के 16 चौराहों पर लगेंगे लाईट एवं सीसीटीवी कैमरे : जिलाधिकारी

 

 

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए योजना तैयार की जाये : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

 

शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था बनायी जाये

 

टैम्पों और ई रिक्शाओं के रूट एवं संख्या निश्चित की जाये

 

जगह-जगह बेण्डर जोन की व्यवस्था की जाये

 

मथुरा। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक योजना तैयार की जाये। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जमीन तलाश करके पार्किंग की व्यवस्था की जाये और जहां पर प्राईवेट पार्किंग उपलब्ध हों उन्हें सुचारू रूप से चालू कराया जाये। जनपद में यथाशीघ्र 16 चैराहों पर लाईट एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे यातायात नियमों का न पालन करने वाले वाहनों का चालान किया जा सके।

उक्त विचार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यातायात संबंधी बैठक लेते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सड़कों पर लगाये जाने वाले बेण्डरों के लिए भी स्थान सुनिश्चित किया जाये, जिससे वह यातायात व्यवस्था बाधक न बन सकें। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियां तथा उप जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले जाम एवं उसके समाधान के लिए उपायों की भी जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि नये बस स्टैण्ड के सामने वाली सड़क को यथाशीघ्र ठीक कराया जाये, जिससे वह सुन्दर लगने लगे। बैठक में गोकुल बैराज मोड़ और गोल चैराहा सहित विभिन्न स्थानों पर रैलिंग लगाने आदि के भी सुझाव दिये गये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि जनपद में परमिट जारी किये गये समस्त टैम्पों एवं नगर निगम द्वारा ईरिक्शा को दिये गये नम्बरों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें। एआरटीओ द्वारा बताया कि मथुरा वृन्दावन में लगभग 04 हजार टैम्पओं को परमिट दिये गये हैं। इसी प्रकार निगम द्वारा 01 हजार से अधिक ईरिक्शा को नम्बर एलोट किये गये हैं।

श्री ग्रोवर ने एआरटीओ से कहा कि सभी परमिट दिये गये टैम्पों पर एक सप्ताह के अन्दर उनके पीछे तथा दोनों साइडों पर गोल घेरे में एमवी बनवा दिया जाये तथा उनको एक नम्बर दे दिया जाये, जिससे परमिट वाले टैम्पों व ईरिक्शा की पहचान आसानी से हो सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि टैम्पों तथा ईरिक्शाओं का मार्ग निर्धारण कर दिया जाये, जिससे वह अपने-अपने ही रूट पर ही चलें। उन्होंने सभी एसएचओ को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्र में आने वाले सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर लें कि वह अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ व सड़क पर न बढ़ायें। उन्होंने कहा कि मुनादी करने के पश्चात सड़क पर रखे सामान को नगर निगम तथा उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर जब्त कर लें। उन्होंने कहा कि जनपद की यातायात व्यवस्था को प्रत्येक स्थिति में सुचारू बनाया जायेगा।

बैठक में एमवीडीए उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर, पुलिस अधीक्षक शहर तथा ग्रामीण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]