
अभियोजन अधिकारी एवं आबकारी टीम ने नष्ट कराई थाने में जब्त 10 हजार लीटर अंग्रेजी-देशी शराब नष्ट
मथुरा। थाना मांट में अभियोजन अधिकारी और आबकारी टीम ने गुरूवार थाना पुलिस के साथ मिलकर 11 मुकदमो की शराब को नष्ट कराया गया। पिछले कई सालों ने थाने में जमा देसी-अंग्रेजी शराब को न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया। वर्ष 2020 की थाना पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मुकदमों में बरामद की गई शराब को नष्ट किए जाने के आदेश न्यायालय द्वारा दिए गए थे। अभियोजन अधिकारी शशिकांत व आबकारी निरीक्षक गौरांग मिश्रा,मांट थाना प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह जावला व एच एम प्रीतम सिंह की मौजूदगी में भारी मात्रा अंग्रेजी और देसी शराब के करीब 10 हजार लीटर को नष्ट कराया गया। अभियोजन अधिकारी ने बताया को एक्सपायर होने वाली शराब को पीने से कोई नुकसान हो सकता है इसलिए इसे गड्ढा खोदकर नष्ट कराया जा रहा है वही उसमे आग भी लगाई गई। इस मौके पर एसएसआई दिनेश शर्मा,टोल चौकी प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह,जय सिंह, निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे।