
मथुरा : गांठौली के अधेड़ का शव मिला निर्वस्त्र
मथुरा। गुरूवार सुबह थाना हाइवे क्षेत्र अंतर्गत बाजना पुल के समीप राधा वैली की ओर नाले समीप झाड़ियों में बुधवार दोपहर अचानक गायब हुए 50 वर्षीय वृद्ध का शव रक्त रंजित अवस्था में मिला है। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण जल्द खुलासे की बात कही है। शव की शिनाख्त गोवर्धन के गांव गांठौली निवासी बाबूलाल के रूप में हुई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न आने पर पुलिस ने जांच के लिये विसरा सुरक्षित कर लिया है, फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
गुरुवार सुबह बाजना पुल के समीप राधावैली की ओर नाले व रेलवे लाइन के समीप एक अधेड़ का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक हाइवे अनुज राणा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी की। सूचना के बाद एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने भी मौका मुआयना किया। बताते हैं कि शव के समीप मिले मोबाइल फोन पर बात की तो उसकी शिनाख्त गोवर्धन के गांव गांठौली निवासी बाबूलाल (58) के रूप में हुई। वह बुधवार शाम गोवर्धन की कह कर घर से निकले थे। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो उनके मोबाइल पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। मृतक के भतीजे प्रदीप शर्मा ने हत्या की आशंका जताई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।