
विवाहिता की गोली मारकर हत्या, दवा लेने आई थी बहन की ससुराल
मथुरा। थाना फरह क्षेत्र अंतर्गत गांव जमालपुर स्थित खेत में अलीगढ़ निवासी विवाहिता के सिर व सीने में दो गोलियां मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर एवं एसपी सिटी एम पी सिंह ने घटना का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया जा रहा है कि मृतका अपनी बड़ी बहन की ससुराल में कान की दवा लेने आई थी, यहां उसके साथ यह हादसा हो गया।
गुरुवार की शाम गांव के जगदीश की पत्नी सुनीता खेत से चारा लेने गई थी। वह खेत पर पहुंची तो खेत में महिला का शव पड़ा देख वह डर गई और ग्रामीणों को सूचना दी। मृतका की पहचान 30 वर्षीय नीरज पत्नी धीरज निवासी सासनी अलीगढ़ के रूप में हुई। वह काफी दिनों से मायके परसोतीगढ़ी (सुरीर) में रह रही थी। पिछले दिनों वह बड़ी बहन मीना पत्नी प्रहलाद के साथ जमालपुर (फरह) स्थित उसकी ससुराल आई थी। उसके कई दिन से कान में दर्द था। जमालपुर में एक डॉक्टर से उसे दवा लेनी थी। मौके पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी, सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी, इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस महिला की हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जांच की जा रही है, हत्यारे शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे।