
नगर निगम वार्ड नंबर 59 में वैक्सीनेशन शिविर में लोगों में भारी उत्साह , सुबह से लगी लंबी लाइन
मथुरा । मथुरा नगर निगम वार्ड नंबर 59 गोपाल सुंदरी मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया यह कैंप भारतीय जनता पार्टी की पार्षद नीलम गोयल के प्रयास व महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु एवम होली गेट मंडल के अध्यक्ष लोकेश तायल जी के सहयोग से दूसरा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया वही वार्ड की पार्षद नीलम गोयल ने बताया वार्ड 59 में दूसरा कैंप लगा है साथ ही जनता में काफी उत्साह देखा गया है एवं उनका कहना है जब तक उनका वार्ड 100% वैक्सीनेशन नहीं होगा उनके वार्ड में लगातार कैंप लगते रहेंगे कैंप में सहयोग करने वाले यशराज चतुर्वेदी, हेमंत खंदौली,महेश चतुर्वेदी, दिनेश पंडित , नितिन चतुर्वेदी, सचिन चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी, बसंत चतुर्वेदी, रिंकू चतुर्वेदी ,महेश ,आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।