सिपाही के घर से लाखों की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो शातिरों से लाखों के जेवरात नगदी की बरामद

 

 

मथुरा। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 26-27 अगस्त की रात्रि पूर्व जन्मस्थान पर तैनात सिपाही के घर की छत काटकर लाखों की चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने मय सामान सहित भूतेश्वर तिराहे के पास बने यात्री शेड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश कर कानूनी कार्रवाई की है।

पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने 26 अगस्त की रात को आनंदधाम कॉलोनी निवासी व श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तैनात कांस्टेबल थान सिंह के मकान की छत के रास्ते चोर अंदर घुस गए थे। वहां उसे चोर अलमारी में रखे हजारों की नकदी, दो मोबाइल के अलावा 4 चूड़ी सोने की, 4 जंजीर सोने की, दो गले के हार, एक मंगलसूत्र, 6 सोने की अंगूठी, एक सोने का टीका, चार जोड़ी तोड़ियां, दो जोड़ी कान की टॉक्स आदि चोरी कर ले गए थे। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इलाका पुलिस ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गयी। तभी गुरुवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार शर्मा, सर्विलांस प्रभारी सोनू सिंह आदि गश्त पर थे। रात करीब साढ़े 11 बजे भूतेश्वर तिराहे के पास यात्री शेड के समीप से जमील उर्फ छोटे निवासी कोड़ी कॉलोनी, सीमापुरी थाना नंद नगरी नई दिल्ली हाल निवासी पानी की टंकी के पास भरतपुर गेट व आबिद निवासी अर्जुनपुरा डीगगेट, हाल पता पानी की टंकी के पास भरतपुरगेट को पकड़ा। इनके कब्जे से सिपाही के घर से चोरी गयी रकम में से 97 हजार 555 रुपये बरामद किए। इनमें जेवर बेच कर प्राप्त किए रुपयों में से 80 हजार भी शामिल हैं। इसके अलावा दो गले के हार, चार चूड़ी, दो गले की चेन, मंगलसूत्र, दो अंगूठी सोने की, एक जोड़ी कान के टॉप्स, एक जोड़ी पायजेब, तीन जोड़ी तोड़िया, एक कोधनी, एक मूर्ति लक्ष्मी गणेश, तीन अंगूठी चांदी की, चार चांदी के सिक्के, दो मोबाइल पर्स आदि बरामद कर दोनों को जेल भेजा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]