मध्यप्रदेश से अवैध असलाहों की हरियाणा उत्तर प्रदेश में तस्करी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, गैंग लीडर तैयब और अरशद की तलाश जारी

 

मथुरा। थाना कोसी पुलिस ने अवैध असलाहों की तस्करी करने वालों को डकैती की योजना बनाते हुए शाहपुर बम्बे से करीब 10 कदम पहले सडक के बाये छोर पर सडक से थोडा हटकर बने एक कमरा से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 04 अदद पिस्टल 32 बोर मय 11 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया है। जबकि इनके दो साथी भागने में सफल रहे। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का गैंग मध्य प्रदेश तक फैला हुआ है, ये मध्यप्रदेश से अवैध हथियार यहां लाकर उन्हें ज्यादा कीमतों पर हरियाणा राज्य में बेचते है। इनके गैंग लीडर तैयब व अरशद है, ये ही मध्यप्रदेश से असलाह मंगवाकर हरियाणा मथुरा अन्य स्थानें पर तस्करी करते है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बनाए हुए है।

पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना कोसीकलां प्रमोद पवांर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाहों की तस्करी करने वालो शातिर गैंग को पकड़ा है जिसका नेटवर्क मध्यप्रदेश से लेकर हरियाणा तक फैला हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए हक्कू उर्फ हकमुद्दीन पुत्र खुर्शीद, छोटन पुत्र कपूर, होकल उर्फ उमरद्दीन पुत्र इदरीश निवासीगण ग्राम नगला उटावड थाना कोसीकला मथुरा’ को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुये भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपितों ने बताया इनके गांव के अरशद पुत्र अल्ली व तैय्यब पुत्र रोशन ही मध्यप्रदेश के इन्दौर से आगे सैंधवा से पिस्टलें खरीद कर लाते हैं, इनको वहां से एक पिस्टल 12 -13 हजार रूपये में मिलती है तथा हमें ये लोग 20 हजार की एक पिस्टल के हिसाब से बेच देते हैं । उसके बाद हम इन पिस्टलों को 24-25 हजार रूपये प्रत्येक की कीमत के हिसाब से बेच देते हैं। जिससे हमें एक पिस्टल पर 4-5 हजार रुपये बच जाते हैं। 20 अगस्त को हरियाणा राज्य से कुछ लोग पिस्टल खरीदने हेतु आये थे, जो संख्या में हमसे ज्यादा थे, वो हमसे चार पिस्टल छीन कर भाग गये थे। हम सभी पिस्टल बेचने के लिए पार्टी से बात करके साथ जाते हैं तथा किसी गुप्त स्थान पर बुला लेते हैं। हम सभी एक दूसरे से करीब 50 मीटर की दूरी पर चलते हैं। हमारे गैंग के लीडर तैयब व अरशद हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]