
अलीगढ़ रैली में मथुरा से 15000 भाजपाई करेंगे सहभागिता
प्रधानमंत्री का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी भाजपा
मथुरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलीगढ़ आगमन और उनके 71 वे जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले जन्मोत्सव सप्ताह की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया उक्त कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है 14 सितंबर को अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी व डिफेंस कॉरिडोर के उद्घाटन व आयोजित सभा में मथुरा जनपद से कार्यकर्ता बाहरी संख्या में भाग लेंगे । उन्होंने बताया जनपद से लगभग 15000 कार्यकर्ता , 400 चार पहिया व 800 दो पहिया एवं निजी वाहनों से कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे जिला अध्यक्ष ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस को पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 25 सितंबर तक जन्मोत्सव सेवा सप्ताह के रूम में मनाया जाएगा इसके तहत पार्टी के विभिन्न मोर्चा द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं 17 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान, ऐसी मोर्चा द्वारा मलिन बस्तियों में फल व वस्त्र वितरण, किसान मोर्चा द्वारा किसान व जवान सम्मान व ओबीसी पिछड़ा मोर्चा द्वारा वृद्धाआश्रम में वस्त्र वितरण तथा महिला मोर्चा द्वारा कोविड महामारी में कोविंड से सुरक्षित रहने वाली 71 माता बहनों का सम्मान किया जाएगा
वार्ता में जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, सुमित शर्मा, मृदिता शर्मा, सतीश बाल्मीकि,प्रियंका,उपाध्याय, मंजीत पौनिया, एसवी अल्वी , मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी उपस्थित थे