
महावन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास में वांछित आरोपित को दबोचा
मथुरा। थाना महावन पुलिस टीम ने हत्या का प्रयास करने वाले वांछित को 24 घण्टे के अन्दर बीतीरात गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा मय दो अदद कारतूस मय एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महावन के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष महावन के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शंकर सिह पुत्र रतनसिंह निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना महावन मथुरा को एक्सप्रेस-वे अण्डरपास इब्राहिमपुर से गुरुवार गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि वादी श्री शिवशंकर पुत्र मुकेश कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना महावन मथुरा अपने खेत पर गया तभी अभियुक्त शंकर द्वारा गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नीयत से वादी के ऊपर तमंचा से फायर कर देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 90/22 धारा 307/504 भादवि पंजीकृत किया गया था । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये वांछित अभियुक्त शंकर उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किये गये । इसी क्रम में अभियुक्त शंकर उपरोक्त को उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किये गये । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही का जा रही है ।