युवा कांग्रेस मथुरा में पोल खोलो अभियान चलाएगी

 

मथुरा । शहर युवक कांग्रेस ने कोरोना काल में मथुरा की आम जनता के बीच में न रहने पर सांसद हेमा मालिनी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के खिलाफ पोल खोलो अभियान चलाने का ऐलान किया है। रविवार को पत्रकार वार्ता में युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम ने कहा कि सांसद हेमा मालिनी और विधायक श्रीकांत शर्मा ने मथुरा की जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाई है। दोनों जन प्रतिनिधियों ने बुरे समय में जनता का कोई साथ नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि सांसद व ऊर्जामंत्री ने यमुना शुद्धि करण के नाम पर भी लाखों यमुना भक्तों की भावनाओ को ठेस पहुंचाई है मथुरा के साथ साथ पूरे प्रदेश में कानून का राज कही नजर नही आ रहा बिधुत बिभाग से लेकर नगर निगम घोटालो के रूप में अपनी पहचान बना चुके है आगामी दिनों में युवा कांग्रेस जनपद में बड़े आंदोलन व प्रदर्शन करने जा रही है।
जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने कहा कि यज्ञ हवन थाली बजाओ के माध्यम से मोदी योगी सरकार लोगो को गुमराह करने का काम कर रही है अगर इन कार्यो से कोरोना ठीक हो जाता तो वेक्सीन की जरूरत क्या रह जाती है। कोरोना की इस भीषण आपदा में लोगो ने भ्रष्टाचार के नए अवसर तलास लिए है हम इनके भ्रष्टाचार को आम जन के सामने लेकर आएंगे। वार्ता में मुख्य रूप से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिशुपाल चोधरी पार्षद पुनीतएल बधेल विधानसभा प्रभारी राहुल चतुर्वेदी कासान रिजवी संतोष पाठक धर्मेंद्र चतुर्वेदी चाँद पहलवान आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]