
प्राथमिक शिक्षक संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन में शिक्षकों के अलावा शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं रसोइया की उठाई गई मांग
चौमुहां । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र चौमुहां कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष एवं ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार सोलंकी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। उक्त धरना प्रदर्शन में शिक्षकों, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं रसोइया आदि सभी संघठन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। धरना प्रदर्शन में उक्त सभी संघठन के कर्मचारियों की समस्याएं सम्मिलित थी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सोलंकी ने कहा कि आज प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के समस्त जनपदों के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति को लेकर 21 सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किया गया है। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, ए सी पी, द्वितीय शनिवार अवकाश, संविलियन निरस्तीकरण, पदोन्नति, ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बंद हो, मूल वेतन 17140 व 18150 की विसंगति दूर की जाये, आंगनबाड़ी सहायिका को 10000रुपये व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 15000 रुपये मानदेय,शिक्षा मित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों को स्थाई शिक्षक बनाया जाए, वार्षिक प्रविष्टि शासनादेश को वापस लिया जाए, सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख रुपए की जाए आदि मांगे प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं। इन सभी मांगों पर सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार कर समाधान करना चाहिए। शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सरकार ने शिक्षा मित्रों के साथ अन्याय किया है। जब शिक्षा मित्र विद्यालय में पूर्ण समय शिक्षण कार्य में अपना योगदान देते हैं, तो उन्हें भी स्थाई शिक्षक का दर्जा दिया जाए। आंगनबाड़ी संघ की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा हमसे अनैतिक कार्य कराये जा रहे हैं। हमारी सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोषण का शिकार हैं। इस अल्प मानदेय से हमारे परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे संघठन के संरक्षक विजय कुमार गौतम ने कहा कि शिक्षक समुदाय को सरकार ने अपनी उपेक्षा का शिकार बना रखा है। शिक्षकों से अनेकों गैरशैक्षणिक कार्य कराये जा रहे हैं। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा हरिओम शर्मा, राजकुमार सिंह, संजय सिंह व नीरज गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार गौतम ने व संचालन अशोक कुमार सोलंकी ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र चौहान, प्रद्युम्न सिंह, चोभ सिंह, हेमन्त कुमार, राजकुमार सिंह, हरिओम शर्मा, विनीता शर्मा, महेश चन्द, राजीव अग्रवाल, मुकेश सिसोदिया, राजीव सारस्वत, मनीष गुप्ता, संजय सिंह, श्याम सिंह, कृष्णकांत,मान सिंह ब्लॉक मंत्री शिक्षा मित्र संघ,ज्ञान प्रकाश, पुष्पा तिवारी, सुमन देवी, जयंती देवी,आसीन खान, सुखवीर, अजब सिंह,महीपाल, सुनील गुप्ता, गुड्डी, कृष्ण गोपाल, नीरज गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।