प्रधानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब और कुंडों का पूजन कर मनाया राधाष्टमी का पर्व

 

चौमुहां । विकास खंड के गांवों में तालाब और पौराणिक कुंडों का पूजन कर राधाष्टमी का पर्व मनाया गया । मंगलवार को चौमुहां ब्लॉक के गांव सेही, विडावली,बसई बुजुर्ग,परखम गुर्जर, बझेड़ा,सहित 30 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने तालाब और पौराणिक कुंडों को महत्व देते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर विधिवत पूजान कर राधाष्टमी का पर्व मनाया । इस अवसर पर बझेड़ा प्रधान जुगलकिशोर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तलब, पोखर के अलावा पौराणिक कुंडों को महत्व देने के लिए प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इस बार राधाष्टमी पर विधिवत पूजन किया गया है । उन्होंने बताया कि अधिकांश गांवों में तालाब और पौराणिक कुंडों का अस्तित्व मिटता जा रहा है । जबकि राधाकृष्ण की अधिकांश लीलाओं का वर्णन गर्न्थो में इन्ही पौराणिक कुंडों पर देखने को मिलता है । विडावली प्रधान मोहित कुमार ने कहा कि गांवों में तालाब, पोखर होने से उस गांव का जल स्तर स्थिर बना रहता है । जिन जगहों पर तालाब, पोखर का अभाव है, वहां का जल स्तर काफी नीचे जा चुका है ।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]