मथुरा पुलिस की बडी कार्यवाहीः चावल ले जा रहे ट्रक से अवैध वसूली में चार कथित पत्रकार- तीन पुलिसकर्मी दबोचे

 

अवैध वसूली गैंग में शामिल दरोगा दिगम्बर सिंह एवं दो सिपाही नरेश कुमार, जितेन्द्र राघव भी गए जेल

 

मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के महुअन टोल पर ट्रक से अवैध वसूली करने के मामले में एसओजी और पुलिस टीम ने तीन पुलिसकर्मी और चार कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सातों आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। इन सभी आरोप है कि आगरा से करनाल जा रहे चावल से भरे ट्रक को रोका और उसके चालक से 3 लाख रूपए अवैध वसूली की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने गुरूवार शाम बताया कि चार कथित पत्रकारों एवं दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, कथित पत्रकारों के कब्जे से चैनलों के दस फर्जी आईडी बरामद की है।

 

फरह थाने के पुलिसकर्मियों और कथित पत्रकारों की मिलीभगत से यह खेल काफी समय से चल रहा था। बीतीरात एक चावल का ट्रक आगरा से कैथल (हरियाणा) के लिए चला। बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे फरह हाईवे टोल प्लाजा के समीप अजीत कुमार पुत्र दशरथ सिंह, जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतू पुत्र श्याम शर्मा, बहादुर पुत्र ओमप्रकाश एवं महिला ऋचा अपनी फर्जी आईडी सहित अपनी कार से ओवरटेक करके चावल से भरे ट्रक को रुकवा लिया और डरा धमका कर तीन लाख रुपये की डिमांड करने लगे। उनके साथ थाना फरह उप निरीक्षक दिगम्बर सिंह, मुख्य आरक्षी नरेश कुमार, आरक्षी जितेन्द्र राघव शामिल रहे। ट्रक ड्राइवर ने उसकी सूचना आगरा अपने मालिक को दी। ट्रक मालिक द्वारा पूरा मामला आईजी रेंज आगरा को बताया गया। आईजी आगरा के हस्तक्षेप के बाद मथुरा पुलिस अलर्ट हो गयी। मौके पर तुरन्त एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ रिफाइनरी अभिषेक समेत आला अधिकारी पहुंच गये और तथाकथित सभी पत्रकार और तीन पुलिसकर्मियों को थाने ले आये। गुरूवार दोपहर तक पुलिस सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही कर शाम को सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने गुरूवार शाम बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध वसूली करने वाले गैंग की शिकायतें काफी दिनों से मिल रही थी, रात्रि सूचना के आधार पर इस गैंग के महिला सहित चार कथित पत्रकारों को पकड़ा है, इनका साथ देने वाले दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को भी अरेस्ट किया गया है। इसके अलावा इस गैंग में शामिल दो तीन कथित पत्रकारों के नाम प्रकाश में आए है जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि अगर आपके साथ कोई भी अवैध वसूली होती है तो मथुरा पुलिस आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

पुलिस टीम में थाना फरह प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह, एसएसआई, पुष्पेन्द्र कुमार, कां. 924 सुशील कुमार, म.कां. 1349 अनुराधा, महिला कांस्टेबिल 1350 खुशबू यादव थाना फरह। पुलिस द्वारा कथित पत्रकारों से बरामद सामानों में 10 फर्जी प्रेस कार्ड/आई.डी विभिन्न न्यूज चैनल के नाम से, चार एण्ड्रोयड फोन विभिन्न कंपनियों के, होण्डा सिटी कार नंबर यूपी 14एक्यू-1440, बैगनार कार नंबर यूपी85-बीएक्स-3116, तीन पर्स एवं 4712 रूपये नकद मिले है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]